अब तक 900 पुरूषों के साथ सेक्स कर चुकी ब्रिटेने के डर्बीशर की रहने वाली रेबेका डॉकिन एक मशहूर प्रॉस्टिट्यूट है और इस बात से उसके घरवाले भी वाकिफ है कि उनकी बेटी क्या करती है। रेबेका ने एक अखबार से अपने सेक्स अनुभवों के बारे में खुलकर चर्चा करते हुए बताया कि उसकी मां ने ही उसे बस स्टॉप पर छोडा था जब वह अपने पहले कस्टमर के पास जा रही थी और उनको अपने पहले कस्टमर से 1400 पाउंड मिले थे।
वेलेंटाइनडे की तैयारियों में लगी हुई रेबेका ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की और साथ ही बदलते दौर में पति-पत्नी के रिश्ते में आए बदलाव पर भी खुलकर चर्चा की। उल्लेखनीय है कि रेबेका ने अपने 9 वर्ष के करियर में अब तक 900 पुरूषों के साथ सो चुकी हैं और उसका फेवरेट ग्राहक एक 70 साल का व्यक्ति है। उसने बताया कि इस व्यक्ति के साथ सेक्स रिलेशन ही नहीं है अपितु हमारे बीच एक अच्छी दोस्ती भी है।
अपनी लाईफ की सच्चाी घटना में रेबेका ने बताया कि एक बार वह बैंक में लोन लेने गई और मैंने वहां बताया कि मैं प्रॉस्टीट्यूट हूं, तो बैंक ने तुरंत लोन देने के लिए हां कर दी। गौरतलब है कि रेबेका ने सेक्स टिप्स देने वाली एक किताब "द गर्लफ्रेंड एक्सपीरिएंस" भी लिखी। रेबेका ने बदलते दौर में पति-पत्नी के रिश्ते के बारे में बताया कि अगर आपका पति आपके साथ सेक्स में रूचि नहीं लेता है तो इसका मतलब है कि वह कहीं और से अपनी जरूरत पूरी कर रहा है। -
Thursday, March 12, 2015
900 पुरूषों के साथ सेक्स करने वाली वेश्या ने खोले अनुभव के राज
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment