नई दिल्ली: ब्रिटेन के पीएम कैमरन की करीबी एक महिला नेता और एक स्कूल के हेडमास्टर के बीच अवैध संबंधों खुलासा होने से बवाल खड़ा हो गया. शादीशुदा हेडमास्टर की पत्नी ने दोनों को बिस्तर पर रंगेहाथ पकड़ा. 33 साल महिला नेता पर आरोप है कि बर्मिंघम के एलिजाबेथ कैडबरी टेक्नोलॉजी कॉलेज में काम करने वाले रिचर्ड टैटरफील्ड के साथ उसके अवैध संबंध हैं. इस रिश्ते के सामने आने के बाद प्रशासन ने हेडमास्टर को पद से हटा दिया है.
आरोपी हेडमास्टर की पत्नी ने दोनों को घर में बिस्तर पर आपत्तिजनक हालत में देखा था. आरोपी महिला नेता स्कूल के प्रशासकों की सूची में भी शामिल है. टीचर की पत्नी ने उन्हें ऐसी हालत में देखा तो उसके होश उड़ गए. डेली मेल के मुताबिक, टीचर ने बताया कि जब वह घर लौटी तो उसने देखा कि उसका पति छोटे कपड़ों में है और महिला नेता बिना कपड़ों के बिस्तर पर पड़ी थी. आरोपी महिला साल 2010 में हुए आम चुनावों में उम्मीदवार थी, हालांकि वो चुनाव हार गई.
महिला नेता के पति को इस बारे में तब पता चला जब टीचर की पत्नी ने फोन करके उन्हें सारा माजरा बताया. उसने बताया कि 12 दिसंबर को उसने दोनों को अंतरंग हालत में देखा था और दोनों के बीच ये संबंध पिछले साल जनवरी से चल रहा है. हालांकि इस मामले में आरोपी महिला नेता ने कहा कि वह टेटरफील्ड के साथ सो रही थी. उनके बीच और कोई भी संबंध नहीं है. वहीं, टीचर की पत्नी ने आरोप लगाया है कि वैलेंटाइन डे पर दोनों लग्जरी ब्रेक पर गए थे और बाकायदा होटल में ठहरे. इस दौरान उन्होंने स्कूल कॉन्फ्रेंस का हवाला दिया था.
मामले को लेकर जब बवाल बढ़ा को दोनों अपने बचाव पर उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें बिना वजह फंसाया जा रहा है. उन्होंने कपड़े पहन रखे थे और स्कूल के लिए स्ट्रेटजी प्लानिंग पर काम कर रहे थे.
Thursday, March 12, 2015
महिला नेता और स्कूल हेडमास्टर के बीच अवैध संबंधों का खुलासा
वूमन ऑन टॉप सबसे खतरनाक सेक्स पोजिशन
लंदन: सेक्स संबंध बनाने के दौरान अक्सर पुरुष की दिलचस्पी महिलाओं को ऊपर (वूमन ऑन टॉप) रखने की होती है, लेकिन ऐसा करना पुरुषों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.
क्योंकि पुरुषों के जननांग में फ्रैक्चर (पेनाइल फ्रैक्चर) के अधिकांश मामले इसी सेक्स पोजिशन के कारण सामने आते हैं. कनाडा के रिसर्चर्स दल के एक लेखक ने लिखा, "हमारे रिसर्च में यह बात सामने आई है कि वूमन ऑन टॉप पोजिशन सबसे खतरनाक सेक्स पोजिशन है, जो पेनाइल फ्रैक्चर का अहम कारण बनता है."
टेलीग्राफ की रपट के मुताबिक, अध्ययन के लिए ब्राजील के शहर कैंपिनास के तीन अस्पतालों के आंकड़ों का अध्ययन किया गया.
इस दौरान उन्होंने 13 साल के टाइम पीरियड में संदिग्ध पेनाइल फ्रैक्चर से पीड़ित लोगों का इंटरव्यू लिया.
इनमें से आधे लोगों ने कहा कि पेनिस में दर्द महसूस होने से पहले उन्हें टूटने की आवाज सुनाई दी. जबकि कुछ ने सूजन होने की भी बात कही.
लेखक ने कहा, "हमारे रिजल्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि वूमेन ऑन टॉप पोजिशन में प्राय: महिला अपने पूरे वजन के साथ गति को नियंत्रित करती है. इस अवधि में गलत दिशा में अचानक प्रवेश के प्रयास के कारण पेनाइल फ्रैक्चर होता है."
साथ ही कहा गया, "वहीं इसके उलट इसी पोजिशन में जब गति का नियंत्रण पुरुष के हाथ में होता है, तो पेनाइल फ्रैक्चर की संभावना कम होती है." यह रिसर्च पत्रिका 'यूरोलॉजी' में प्रकाशित हुआ है.